Post Views 01
October 2, 2025
आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में अत्यधिक एनेस्थीसिया मशीन का विधायक अनीता पटेल ने फीता काटकर किया शुभारंभ ,
विधायक कोष से स्वीकृत 35 लाख रुपए की लागत से लगाई गई है मशीन
अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल के द्वारा आज 2 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:15 बजे राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल आदर्श नगर में विधायक कोष से स्वीकृत 35 लाख रुपए की लागत से लगाई गई एडवांस टेक्नोलॉजी की एनेस्थीसिया मशीन का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल सामरिया, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे सहित सैटेलाइट अस्पताल अधीक्षक व अस्पताल स्टाफ ने विधायक अनीता भदेल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मीडिया से बात करते हुए विधायक अनीता भदेल ने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्थित सैटेलाइट अस्पताल विकास के नए आयाम स्थापित करता जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ अनिल सामरिया की मांग थी कि इस अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी बन गया है। जहां पर एक एनेस्थीसिया मशीन की आवश्यकता है। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए अच्छी कंपनी की अत्याधुनिक मशीन के लिए विधायक कोष से 35 लाख रुपए स्वीकृत किए और आज मशीन यहां लग गई है जिसकी वजह से यहां होने वाले ऑपरेशन में चिकित्सकों के साथ ही मरीजों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। अस्पताल में किसी भी संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी जब भी कोई डिमांड अस्पताल या चिकित्सकों की तरफ से होती है उसे तत्काल पूरा करने का प्रयत्न उनके द्वारा किया जाता है। इस मौके पर उन्होंने डॉक्टर अनिल सामरिया और अस्पताल की टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved