Post Views 01
October 2, 2025
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार को शासन सचिवालय और गांधी सर्किल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर में आयोजित राम धुन कार्यक्रम में ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’ और ‘रघुपति राघव राजा राम’ जैसे भजन श्रवण कर गांधी जी के आदर्शों को नमन किया।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गांधी सर्किल पर दी पुष्पांजलि
जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संयुक्त रूप से गांधी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने राम धुन की मधुर प्रस्तुति दी, जिसने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायी बना दिया।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रपिता और शास्त्री जी के आदर्शों को आत्मसात करने और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved