Post Views 31
October 2, 2025
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा पटेल मैदान में रावण दहन का हुआ आयोजन,
65 फुट का रावण और 45- 45 फुट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले 5 मिनट में जलकर हुई भस्म
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी के पर्व पर अजमेर के पटेल मैदान में दशानन रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। 65 फुट का रावण और 45- 45 फुट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले मात्र 5 मिनट में जलकर भस्म हो गए। इसी के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।गुरुवार को अजमेर के पटेल मैदान में 65 फीट के रावण सहित कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। पहले मेघनाद, फिर कुम्भकरण के पुतले को तीर चला कर लक्ष्मण और भगवान राम ने मारा। बाद में रावण के पुतले को हनुमान जी ने गदा से प्रहार कर मूर्छित किया तो वही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने उसकी नाभि में तीर चला कर उसे परलोक सिधारा। भरतपुर के मुस्लिम कलाकारों द्वारा महीनों की मेहनत से बनाए गए इन पुतलों को जलने में करीब 5-5 मिनट का समय लगा। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए।
रामजी की सवारी जब पटेल स्टेडियम पहुंची तो अन्दर घुसने को लेकर सवारी में शामिल लोगों को पुलिस ने रोक दिया इससे वहां हंगामा शुरू हो गया। पुलिस से धक्का मुक्की हो गई । लोगों ने पुलिस की इस कार्यशैली और अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। आखिर कार्यकर्ता भीड़ से बचाते हुए भगवान राम लक्ष्मण को अपने कंधे पर उठाकर मैदान में लेकर आए। बाद में समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।इससे पूर्व मेयर ब्रजलता हाड़ा व डिप्टी मेयर नीरज जैन ने पुतलों की पूजा अर्चना की। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, विधायक अनिता भदेल, देवनारायण बोर्ड के चेयरमेन ओमप्रकाश भडाणा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इससे पूर्व घसेटी से भगवान श्रीराम की सवारी नला बाजार, दरगाह बाजार, धान मंडी, लक्ष्मी चौक, गणेश मंदिर, आगरा गेट, जयपुर रोड होते हुए पटेल मैदान पहुंची। श्रीराम परिवार सहित घोड़ी पर विराजित रहे। सवारी मार्ग में सभी जगह सनातनियों ने भगवान श्री राम की आरती कर उनके दर्शन किए। पटेल मैदान में इस भव्य आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में अजमेर वासी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved