Post Views 71
September 30, 2025
उदयपुर। जिले के कोटड़ा के देवला में चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध क्लिनिक को सीज कर दिया। क्लिनिक में न तो योग्य डॉक्टर मिला और ना ही सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था। क्लिनिक पर बिना रेडियोलॉजिस्ट एक्सरे मशीन संचालित थी। टीम ने क्लिनिक को सीज करते हुए दवाइयां, बायो मेडिकल वेस्ट और अन्य सामग्री जब्त की। बताया गया कि ग्रामीणों ने ब्लॉक सीएमओ और उदयपुर सीएमएचओ शंकर बामनिया को शिकायत की थी। इसमें बताया कि देवला हाइवे पर मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध क्लिनिक चल रहा है। एक्स-रे मशीन भी नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही थी। शिकायत मिलते ही चिकित्सा विभाग हरकत में आया । मेरपुर नायब तहसीलदार ककुआराम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग टीम देवला पहुंची। जिसमें देवला स्वास्थ्य केन्द्र इंचार्ज डॉ. विजय रूलानिया सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी थे। टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में दवाइयां, सीरिंज और बायो मेडिकल वेस्ट जब्त कर क्लिनिक को सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान यहां कार्यरत एक युवक टीम को देखकर मौके से भाग निकला।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved