Post Views 91
September 30, 2025
उदयपुर। हाथीपोल थाना पुलिस ने अरिहंत नर्सिंग इंस्टीट्यूट में बुलडोजर से तोड़फोड़ करने के मामले में 12 आरोपियों को 5 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्टीट्यूट के निदेशक मयंक कोठारी ने 27 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें अमेरिकन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ कीर्ति जैन पर आरोप लगाया था। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने स्टाफ समेत 30-40 बदमाशों को इंस्टीट्यूट पर भेजकर बिल्डिंग में तोड़फोड़ कराई थी। इससे इंस्टीट्यूट के 6 कमरों सहित फर्नीचर तोड़कर तहस-नहस कर दिया गया था। थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि मामले में बिहार हाल पुरोहितों की मादड़ी निवासी मिथिलेश, मध्यप्रदेश के दमोह निवासी सोनू सिंह, पूरण सिंह, माखन, भगवान, कमलेश, दलु सिंह, राजेश, लखन, गोविंद कुमार, बिहार के समस्तीपुर निवासी प्रमोद सिंह और शनोज को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ जारी है। इधर, डॉ कीर्ति जैन का कहना है कि यह भवन कंपनी का है। संचालकों ने न इसका किराया दिया। न टूट-फूट की मरम्मत करवाई। एक्सपर्ट एजेंसी की जांच रिपोर्ट के साथ नगर निगम ने भी भवन को असुरक्षित बताते हुए 7 दिन में इसे सुरक्षित करने का नोटिस दिया था। इसके बाद इंस्टीट्यूट संचालकों को भवन खाली करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इस पर स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिहाज से भवन का जर्जर हिस्सा गिराया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved