Post Views 01
September 18, 2025
जयपुर। एम्स की तर्ज पर राजधानी जयपुर में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) की स्थापना को बुधवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंजूरी दे दी। इसके साथ ही विधि एवं विधिक कार्य विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) का अस्तित्व समाप्त हो गया है।
विधानसभा से लेकर राजभवन तक का सफर
सरकार ने 3 सितंबर को विधानसभा में इस विधेयक को पारित किया था। इसके बाद 10 सितंबर को विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई थी। सोमवार को राजभवन ने इस विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी और मंगलवार की रात अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही जयपुर में आधुनिक चिकित्सा सेवाओं का नया अध्याय शुरू हो गया।
RIMS से मिलेगा SMS को सहारा
RIMS के शुरू होने से जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल SMS मेडिकल कॉलेज पर बढ़ते भार को कम किया जा सकेगा। यहां मरीजों को अत्याधुनिक उपचार मिलेगा और साथ ही राजस्थान में मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का केंद्र बनेगा RIMS
इस संस्थान में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें शामिल हैं:कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी,ट्रांसप्लांट यूनिट, नेफ्रोलॉजी, CTVS, एंडोक्राइनोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी
नई सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं जैसे – पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, जेरियाट्रिक मेडिसिन, रुमेटोलॉजी, रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी, जेनेटिक्स, न्यूक्लियर मेडिसिन, स्लीप मेडिसिन, क्रिटिकल केयर
इन सुविधाओं के चलते RIMS न केवल राजस्थान बल्कि देशभर के मरीजों के लिए उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved