Post Views 01
September 18, 2025
बोराज तालाब की पाल टूटने की घटना के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
यूथ कांग्रेस पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को सोपे ज्ञापन जल्द कार्रवाई की की मांग
अजमेर, 18 सितम्बर।अजमेर जिले के बोराज गांव स्थित तालाब की पाल 4 सितम्बर 2025 को टूटने से हजारों नागरिकों का जीवन संकट में आ गया। इस भयावह दुर्घटना के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना, स्थानीय नागरिकों के साथ अन्याय है।
गुरुवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र सोपा जिसमें पाल की दीवार की स्थिति को देखते हुए भी लापरवाही बरतने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।
जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने तालाब से पानी रिसने और पाल टूटने की संभावना को लेकर समय-समय पर संबंधित विभागों और अधिकारियों को पूर्व में अवगत कराया था। इसके बावजूद जल संसाधन विभाग (WRD), अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA), जिला प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी संवैधानिक एवं वैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया। इस घोर लापरवाही एवं निष्क्रियता के कारण हजारों मकान जलमग्न हो गए और मानव जीवन प्रत्यक्ष संकट में पड़ गया।मल्होत्रा ने कहा कि यह मात्र प्रशासनिक विफलता नहीं बल्कि गंभीर आपराधिक लापरवाही है। जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता ने हजारों परिवारों के जीवन, स्वास्थ्य और संपत्ति को खतरे में डाल दिया।
पुलिस अधीक्षक से मांग है की संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी एवं कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घोर लापरवाही पुनः न हो सके।युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक अजमेर को इस संबंध में लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है।साथ ही उक्त पत्र की प्रतिलिपि महानिरीक्षक पुलिस को भी प्रस्तुत कर प्रतिलिप प्राप्त की।जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदया ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
युवा कांग्रेस ने बताया कि अगर 7 दिवस में हमारी मांग कर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस न्यायलय की शरण में जा कर इस लापरवाह कृत्य पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएगा।
मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने वालों में सागर मीणा, लोकेश शर्मा, प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, संजय मेघवंशी, शोएब अख्तर, कविता कहार, नितेश राठौड़, गर्व दत्त, चिरंजीव सिंह, मुनींद्र मीणा, फैजान हैदर, अमित जैन, सलमान चीता, सद्दाम खान, अभिनव भटनागर, प्रिंस प्रजापत, शाहबाज खान, यश बुंदेल, नितिन शर्मा, अली नासिर व पद अधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved