Post Views 41
September 18, 2025
अजमेर के छोटे धड़े की नसिया में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप,
पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र देकर हत्या या आत्महत्या मामले में परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की रखी मांग
अजमेर में छोटे धड़े की नसियां में 2 दिन पूर्व विवाहिता की मौत के मामले में नया मोड़ उस वक्त सामने आ गया जब मध्यप्रदेश के मुरैना से विवाहिता के पीहर पक्ष के लोगों ने अजमेर पहुंच कर ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को शिकायत देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
मध्यप्रदेश जिला मुरैना निवासी वी सी जैन ने बताया कि उसकी भतीजी स्वाति जैन की वर्ष 2011 में अजमेर के रहने वाले विकास गंगवाल से शादी हुई थी। स्वाति के दो बेटियां हैं। शादी के बाद से ही स्वाति व उसके पति के बीच अनबन रहती थी। बेटी को पति, ससुर द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान किया जाता था। बेटी अपने पति को हर संभव सहयोग प्रदान करते हुए उसकी फैक्ट्री संचालित करा रही थी।
चाचा ने बताया कि घटना के बाद स्वाति के ससुर का फोन आया और कहा कि स्वाति ने फांसी लगा ली है। लेकिन कुछ देर बाद वापस फोन करके हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी दी गई। इसके बाद उनका पूरा परिवार अजमेर पहुंच गया। ओर बेटी के ससुराल में गए और पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया ओर अपने लोगों से उनके साथ मारपीट कराई गई। महिलाएं चोटिल हुई, पुरुषों को भी चोट लगी हैं।
आज पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि जब बेटी की बॉडी को चेक किया तो उसके कपड़े फटे हुए थे और चेहरे व शरीर पर सूजन के निशान थे। पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें पूरा विश्वास है, उनकी बेटी की हत्या की गई है या बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। पीड़ित परिवार ने पति, ससुर और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved