Post Views 41
September 18, 2025
पुष्कर में बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे अंतरराज्यीय गिरोह के 5 बदमाशो को लूट डकैती के काम आने वाले औजार और हथियारों सहित पुष्कर पुलिस ने दबोचा,
पुष्कर में डकैती की साजिश नाकाम, अंतरराज्यीय गिरोह के पकड़े गए 5 बदमाशों में 3 तिहाड़ जेल से छूटकर आए ,हत्या, लूट, डकैती सहित कई मुकदमें दर्ज हैं पेट्रोल पंप लूटने की थी साजिश
पुष्कर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम देने आए अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को वारदात से पहले ही धर दबोचा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गिरोह पेट्रोल पंप लूट और डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मेला मैदान पुष्कर के पास घेराबंदी की गई और संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से चाकू, पेचकस, पलास, रबर के दस्ताने, पत्थरों के टुकड़े और मिर्ची पाउडर, स्प्रे आदि बरामद हुआ। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाला एक वाहन भी जब्त किया है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राशीद (उत्तरप्रदेश), जगदीश आर्या (हरियाणा), मुकेश मिश्रा (दिल्ली), अंकित दमामी (राजस्थान) और विक्रम राणा (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी चोरी, नकबजनी, डकैती,हत्या, और मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामलों में जेल जा चुके हैं। इनमें से कुछ बदमाश हाल ही में तिहाड़ जेल से रिहा होकर निकले थे और फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि बदमाश पुष्कर और आस-पास के इलाकों में बड़ी नकबजनी और पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे थे। उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना पुष्कर प्रभारी विक्रम सिंह और जिला स्पेशल टीम प्रभारी शंकर सिंह रावत सहित दोनों टीमों के कई जवानों ने विशेष भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने टीम को सफल कार्रवाई के लिए शाबाशी दी और कहा कि जिले में संगठित अपराध और नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved