Post Views 01
September 18, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 में जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा खास अंदाज में जश्न मनाते हुए नरेंद्र मोदी के जीवन पर विशेष फिल्म दिखाई गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्ष, समर्पण और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को बताया गया है।
इस अवसर पर आमजन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी को फिल्म दिखाई गई। साथ ही पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सम्मानित सदस्यों को भी फिल्म का विशेष शो दिखाया गया।
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि यह फिल्म सिर्फ एक प्रस्तुति नहीं है बल्कि आने वाली पीढीयो के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन संदेश देता है कि संकल्प, समर्पण और सेवा से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। जिस प्रकार से हमारे देश का
मान-सम्मान और गौरव विश्व पटल पर अंकित किया है इससे महसूस होता है की देश सही दिशा में जा रहा है और इस देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है। जिस प्रकार से चाहे कोविड जैसे वैश्विक महामारी आई उस समय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस भारत देश को बचाने का काम किया ।
आज जिस प्रकार से पड़ोसी देशों के आक्रमण को मुंहतोड़ जवाब देकर उनके घर में घुसकर के मारने का मादा हमारे देश में आया है ।
आज18 सितंबर से फिल्म आम जनता को दिखाने का एक प्रयास किया है जिसके अंदर उनके बचपन का जिस प्रकार से उनका सेवा भाव उनके बचपन से उनके अंदर रहा और उन्ही गुणो और संस्कारों से आगे बढ़ते हुए हुए जिस प्रकार प्रधानमंत्री बनने के बाद इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। हम कह सकते है कि यह उन पर जीवन पर आधारित फिल्म है किस प्रकार से बचपन से ही माननीय नरेंद्र मोदी के अंदर एक अंत्योदय के भाव को लेकर के बढे, और सेवा भाव का जो एक विचार उनके अंदर प्रगाढ़ हुआ उसको संकल्प के रूप में इस भारत देश के जनता के बीच में काम किया है।
जिला महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश द्वारा यह मूवी जो है यह फिल्म नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 24 तारीख तक प्रतिदिन 3:30 बजे का शो मित्तल मॉल और इसी प्रकार से इनॉक्स सिनेमा हॉल सिटी स्क्वायर मॉल में 6:30 बजे का शो बिल्कुल निशुल्क दिखाया जाएगा। आमजन को और विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों को यह फिल्म दिखाने का निर्णय भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
इसी क्रम में आज पहला शो जो मित्तल मॉल के पीवीआर सिनेमा हॉल से प्रारंभ किया गया और आने वाले 6 दिनों तक हम लगातार यह फिल्म दिखाई जाएगी ।
इस कार्यक्रम में जिला मंत्री चंद्रेश सांखला, जिला मीडिया संयोजक विक्रम सिंह,
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान अजमेर के
अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मिश्रा , सचिव बाल सिंह रावत,
उपाध्यक्ष राधेश्याम पारीक ,मेजर नारायण सिंह रावत,जयवीर सिंह शेखावत प्रतापसिंह पवांर उपस्थित रहे।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि इस आयोजन ने जन्मदिन को यादगार ही नहीं जन जन तक पहुंचाने का ऐतिहासिक पल बना दिया है और इस देश का नेतृत्व सही हाथों में है इस देश की जनता को महसूस हुआ कि देश सही दिशा में जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर भाजपा दीनदयाल मंडल की ओर से इनॉक्स सिटी स्क्वायर मॉल में फिल्म का शो दिखाया गया।
इस अवसर पर जिला मंत्री राधिका सोनी, दीनदयाल मंडल के मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा , विवेक सिंह रावत सुभाष जाटव ,विजय सिंह टांक,राकेश वर्मा नरसिंह बंजारा हनुमान महाराज मनोज मामनानी ,पूनम सिंह, हीरेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
भाजपा दाहिर सेन मंडल ,अध्यक्ष विक्रम नीमड़ी महामंत्री विजय मिश्रा ,विकास लालवानी, मंडल उपाध्यक्ष जातवेद सोनी, संजय चौहान, मंडल मंत्री प्रभु गुर्जर, मुकेश चौहान ,मंत्री पारुल शर्मा ,एवं मंडल पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved