Post Views 01
September 18, 2025
अजमेर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा गुरुवार को एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाया गया कि अवैध धर्मांतरण के मामले में विधानसभा में विधेयक पारित होने के बावजूद जिला पुलिस की कार्यवाही ठीक तरह से नहीं हो पा रही जिसकी वजह से धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है।
6 सितंबर को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद सुनील पादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपियों के खुलेआम धर्मांतरण गतिविधियों में लिप्त रहने से हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है।
गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत पदाधिकारी शशि प्रकाश इंदौरिया ने कहा कि गरीब लाचार लोगों को बहला फुसला कर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है। इन गतिविधियों से समाज में गंभीर असंतुलन पैदा हो रहा है।
इंदौरिया ने राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में पारित धर्मांतरण विरोधी बिल का स्वागत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी आभार व्यक्त किया।
वहीं जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद एफआईआर दर्ज हो चुकी लेकिन आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सोपा कर आरोपियों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने की मांग की जाएगी।
समाजसेवीका निक्की जैन ने बताया कि मदार क्षेत्र में चल रही धर्मांतरण की गतिविधियां बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की महिलाओं को घरों में झाड़ू पोछा और मजदूरी करने के बहाने बुलाकर उन्हें हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जाता है। कुछ पैसों की लालच में ईसाई धर्म कबूल कर लेते हैं ।
समय रहते हैं इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो महिला शक्ति को आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा। प्रेस वार्ता के दौरान धर्म जागरण मंच से रामस्वरूप कुड़ी, एडवोकेट मीनाक्षी असावा, सुमन साहू, जितेंद्र सिंह, सुंदर प्रजापत सहित कई प्रबुद्ध जन् मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved