Post Views 111
September 13, 2025
उदयपुर। शहर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिर गई हैं। वीडियो में वह मुगल शासक औरंगजेब को एक कुशल प्रशासक बताते हुए नजर आ रही हैं, जिसे लेकर मेवाड़ क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है। यह वीडियो शहर के गुरुनानक पीजी गर्ल्स कॉलेज में आयोजित ‘ए रोडमैप टू विकसित भारत - 2047’ विषय पर हुए एक कार्यक्रम का है, जहां प्रो. सुनीता मिश्रा मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम के दौरान दिए गए उनके भाषण का 23 सेकंड का अंश सामने आया है, जिसमें वह कहती हैं कि इतिहास के संदर्भ में हम अक्सर महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, अकबर जैसे राजाओं को याद करते हैं, लेकिन कुछ लोग औरंगजेब को एक अच्छे प्रशासक के रूप में भी देखते हैं। वीडियो के सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि इस तरह का बयान न केवल ऐतिहासिक तथ्यों का अपमान है, बल्कि मेवाड़ की भावनाओं को भी आहत करता है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन मामले को लेकर माहौल संवेदनशील बना हुआ है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved