Post Views 61
September 13, 2025
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बिजली और पानी के बिल को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब मकान मालिक ने अपने ही किराएदार की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक नरपत सिंह के परिजन और राजपूत समाज के लोग शनिवार सुबह एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने मांग की कि आरोपी को फांसी दी जाए, मृतक के परिवार को 51 लाख रुपये मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने देंगे। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने में लगे हैं, लेकिन समाजजन अपने रुख पर कायम हैं। जानकारी के अनुसार, बिजली और पानी के बिल को लेकर हुए विवाद में आरोपी दिनेश कुमार बंसल ने किराएदार नरपत सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में नरपत सिंह की मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी भी घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved