Post Views 41
September 12, 2025
उदयपुर - उदयपुर में वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आज जोरदार प्रदर्शन किया। विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बीकानेर में बेंच को लेकर दिए गए बयान के बाद उदयपुर के अधिवक्ता धरने पर बैठ गए। कोर्ट परिसर के मुख्य गेट के बाहर उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और फिर कोर्ट चौराहे पर टायर जलाकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारी वकीलों ने कोर्ट चौराहे से रैली निकालकर शहर के मुख्य देहली गेट चौराहे तक मार्च किया और वहां मानव श्रृंखला बनाकर रोड को जाम किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि वे ना तो जोधपुर और ना ही बीकानेर के विरोध में हैं, लेकिन आदिवासी बहुल क्षेत्र उदयपुर को सबसे पहले हाई कोर्ट बेंच मिलनी चाहिए। वकीलों ने कहा कि वे पिछले 43 वर्षों से इस मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। इस इलाके की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए न्यायिक व्यवस्था की पहुँच बढ़ाना बेहद जरूरी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved