Post Views 01
September 11, 2025
स्वच्छता के क्षेत्र में एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर के प्रयास लगातार जारी।
डूंगरपुर ,आज एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर कि और से स्वच्छता अभियान को लेकर कुन्दन कोलोनी नवा डेरा में समाज सेवी राजेश शर्मा,ललीत चौबीसा व ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी के साहित्य में कुंदन कॉलोनी में मौजूद सभी लोगों को कपड़े की थैलियां का निशुल्क वितरण कर सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां को उपयोग में नहीं लेने की शपथ दिलाई, ग्रुप सरदार मकरानी ने बताया कि ग्रुप मस्तान बाबा की याद में स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत हैं और समय-समय पर छोटे-छोटे कैंप लगाकर लोगों को कपड़े की थैलियां का निशुल्क वितरण कर उनको प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देकर उनको प्लास्टिक बैग उपयोग में नहीं लेने के लिए प्रेरित करता है अभी तक ग्रुप की ओर से 7000 कपड़े की थैलियां का निशुल्क वितरण किया जा चुका है और आगे ग्रुप की ओर से स्वच्छता के लिए इसी तरह लोगों को जागरूक किया जाएगा, समाज सेवी राजेश शर्मा कुन्दन ने एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रुप मस्तान बाबा कि याद में लगातार जनहित के कार्यों में लगा रहता है और आज कुन्दन कोलीनी में ग्रुप की ओर से कैंप लगाकर यह जो प्रयास किया है वह काफी सराहनीय है इस अवसर ललीत चौबीसा व काफी संख्या में लोग मौजूद थे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved