Post Views 01
September 11, 2025
जयपुर। राजस्थान में कथित विधायकों की जासूसी के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली के नेतृत्व में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल हरिभाई बागडे से मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विधानसभा में विपक्ष के विधायकों पर अतिरिक्त कैमरे लगाकर उनकी निगरानी की जा रही है और सरकार इस मामले में पारदर्शिता नहीं बरत रही। उन्होंने इस घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया और इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।राज्यपाल बागडे ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए विपक्षी विधायकों को आश्वस्त किया कि इस मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी और जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved