Post Views 01
September 11, 2025
संभागीय आयुक्त ने जल भराव प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण, प्रभावितों से राहत कार्यों पर की चर्चा
अजमेर, 11 सितम्बर। संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने गुरुवार को बोराज तालाब की पाल टूटने से हुए जलभराव के बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। वे स्वस्तिक नगर एवं आसपास की कॉलोनियों में पहुंचे और वहां के जल प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
संभागीय आयुक्त ने क्षतिग्रस्त आवासों को स्वयं देखा और प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर पात्र परिवारों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बोराज तालाब की पाल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पुख्ता जल निकासी व्यवस्था की जाए तथा पाल की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने भोजन, पानी, दवा एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कहा कि किसी भी प्रभावित परिवार को आवश्यक सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाए।
उन्होंने मुआवजा आवेदन के लिए लगाए गए सेवा केंद्र का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षति का नियमानुसार मूल्यांकन कर सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला , नगर निगम उपायुक्त अनीता चौधरी, तहसीलदार श्री ओम सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved