Post Views 01
September 11, 2025
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित बालोतरा के नेतृत्व में पदाधिकारी ने संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन
बोराज पाल टूटने की त्रासदी को बताया प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बोराज गाँव की पाल टूटने से स्वास्तिक नगर व आसपास के क्षेत्रों में आई भीषण बाढ़ से सैकड़ों मकान डूब गए, हजारों लोग प्रभावित हुए और हर परिवार को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। इस घटना ने अजमेर स्मार्ट सिटी के खोखले दावों की पोल खोल दी है।
जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित मल्होत्रा ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है। पिछले कई महीनों से मीडिया व युवा कांग्रेस द्वारा शहर के सभी तालाब की जर्जर स्थिति की जानकारी दी जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया। नतीजा यह हुआ कि 4 सितम्बर को पाल टूटने से पूरे क्षेत्र में 8 फीट तक का पानी जलप्रलय जैसे हालात बन गए और हजारों लोग बेघर के साथ हर घर में लाखों रूपये का नुकसान हुआ।
युवा कांग्रेस की प्रमुख माँगें
संभागीय आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने निम्न माँगें रखी हैं –
1. जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई
पाल टूटने के बावजूद चुप बैठे अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
2. ई-मित्र की जटिल प्रक्रिया खत्म कर घर-घर जा कर मुआवजा पंजीकरण करवाया जाए
वर्तमान ई-मित्र पंजीकरण व्यवस्था में पीड़ितों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है और दस्तावेज़ों की कमी बताकर उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है। युवा कांग्रेस की मांग है कि प्रशासन की टीमें सीधे घर-घर जाकर प्रभावित परिवारों का पंजीकरण करें।
3. तकनीकी सर्वे टीम का गठन नुकसान का सही आकलन करने के लिए केवल पटवारी व बाबुओं पर निर्भर रहने की बजाय प्रशासन एक तकनीकी सर्वे टीम गठित करे,
जिसमें –
• सिविल इंजीनियर (मकान क्षति हेतु)
• इलेक्ट्रीशियन (बिजली उपकरण क्षति हेतु)
• वाहन मैकेनिक (दोपहिया/चारपहिया वाहन क्षति हेतु)
शामिल हों, ताकि हर परिवार को उसके वास्तविक नुकसान का मुआवजा मिल सके।
युवा कांग्रेस ने बताया आज युवा कांग्रेस के सभी पद अधिकारी शांति पूर्वक ज्ञापन देने संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे जिस पर पुलिस प्रशासन ने जबरन पद अधिकारियों से हाथा पाई और अभ्रद्ध भाषा का प्रयोग करने लगे जिस पर सभी पद अधिकारी आयुक्त कार्यालय के बाहर बैठ गए उसके बाद आयुक्त महोदय ने सभी को अपने कक्ष में बुला कर सभी की बात शांति पूर्वक ज्ञापन ले कर बात सुनी और संतुषजनक जवाब देते हुए कार्यवाही करने की मांग की।
आंदोलन की चेतावनी
मोहित मल्होत्रा ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रशासन 5 दिनों में ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो युवा कांग्रेस संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
उन्होंने कहा – “अजमेर स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है। आज की यह त्रासदी उसी भ्रष्टाचार और लापरवाही का नतीजा है। युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, जब तक हर पीड़ित परिवार को उसका हक और न्याय नहीं मिलेगा।”
ज्ञापन देने वालों में उपस्थित पद अधिकारी लोकेश शर्मा, सागर मीणा, अख़बर हुसैन, अनुराग रायपुरिया, शोएब अख़्तर, फारूक़ ख़ान, शाहबाज ख़ान, ओमप्रकाश मंडावरिया, इलियास ख़ान, टिपाशा खींछी, मनीष सेन, शब्बीर चीता, मोहम्मद असलम, रजनीश गुर्जर, मुस्ताक़ीम, सलमान चीता, नितेश राठौड़, चेतन पिंगोलिया, दीपेन्द्र चीतारा, कविता कहार, चिरंजी राठौड़, फ़ैज़ान हैदर, मुनींदर मीणा, कार्तिक दादिच, लोकेश राजौरिया, अमित जैन, सद्दाम खान, यश बुंदेल,आदि युवा कांग्रेस के पद अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved