Post Views 01
September 11, 2025
नसीराबाद रोड सात पिपली बालाजी मंदिर के सामने एसबीआई एटीएम बूथ पर फिर हुई ठगी की वारदात,
ठग ने एटीएम के गेट पर फर्जी गार्ड के नंबर के चस्पा कर पीड़ित को बनाया शिकार, कार्ड अटकने पर गार्ड को लगाया फोन कुछ ही देर में अटके हुए एटीएम कार्ड से ₹60000 हुए विड्रोल
अलवर गेट थाना अंतर्गत सात पीपली बालाजी मंदिर स्थित एसबीआई के एटीएम में बुजुर्ग से कुल 60 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने पीड़ित के एटीएम कार्ड से दो अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए एक बार 10 हजार ओर दूसरी बार में 50 हजार रुपए विड्रोल कर लिए। बुजुर्ग के मोबाइल पर मैसेज आने पर उसे ट्रांजैक्शन का पता चला। इसके बाद उसने बैंक जाकर कार्ड को ब्लॉक करवाया । पीड़ित की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलवर गेट थाने के बाबूलाल ने बताया कि पंचवटी कॉलोनी विज्ञान नगर निवासी अरुण पाल पुत्र रविंद्र पाल ने बताया कि वह सात पिपली बालाजी बिहारीगंज स्थित एसबीआई एटीएम से एक हजार रुपए विड्रोल करने गया था तभी उसका कार्ड एटीएम में अटक गया था।
उसने काफी मशक्कत की लेकिन एटीएम कार्ड बाहर नहीं आया तो एटीएम बूथ के गेट पर लगे कागज पर गार्ड का नंबर लिखा हुआ था उसने उसे कॉल किया लेकिन उसने बातों में उलझाकर उन्हें वापस भेज दिया। कुछ दूर आने पर उनके मोबाइल पर 10,000 और 50,000 कुल 60 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया जिसके बाद वह वापस एटीएम गया तो गेट पर लगा गार्ड का नंबर गायब था। इस पर उन्होंने तुरंत एसबीआई में संपर्क कर अपना कार्ड ब्लॉक करवा दिया।
पीड़ित की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सात पिपली बालाजी मंदिर एसबीआई एटीएम पर यह पहली वारदात नहीं है इससे पूर्व में भी इसी एटीएम पर इस तरह की कई ठगी की वारदातें हो चुकी है। इसके बावजूद भी वहां पर बैंक स्थाई गार्ड की तैनाती नहीं करता और लोगों के साथ लगातार ठगी होती जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved