Post Views 01
September 11, 2025
कलेक्ट्रेट परिसर में आए दिव्यांग बुजुर्ग के कपड़े के थैले में कट लगाकर 50000 रुपए की नगदी चोरी,
सीसीटीवी कैमरों से लैस कलेक्ट्रेट परिसर भी चोरों से नहीं रहा अछूता
अजमेर जिला कलेक्ट्रेट परिसर भी अब चोरों से अछूता नहीं है जबकि चारों तरफ से कई सीसीटीवी कैमरे सर्विलांस पर रहते हैं यहां अभय कमांड सेंटर भी मौजूद है। उसी के नीचे स्थित ईमित्र पर आधार कार्ड अपडेशन के लिए आए एक दिव्यांग बुजुर्ग के कपड़े के थैले से दिनदहाड़े शातिर बदमाश थैली में कट लगाकर ₹50000 की नगदी चोरी कर फरार हो गया।
पीड़ित दिव्यांग घर में चल रहे मकान के काम के लिए सामने ही स्थित एसबीआई मुख्य ब्रांच से ₹50000 रुपए निकलवा कर कपड़े की थैली में रख कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईमित्र अपने आधार का अपडेशन कराने आया था लेकिन उस वक्त लंच का समय था लिहाजा उसे कुछ देर बाद आने को कहा गया इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे रास्ते में रोक कर इधर जाने या उधर जाने का रास्ता बताया और उसके साथ वारदात को अंजाम दे डाला ।
पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी है। अब देखना होगा कि इतने सारे कैमरों की नजर से आखिर शातिर कब तक बच पाता है और पुलिस गिरफ्त में कब आ पाता है और कब पीड़ित को उसकी खून पसीने की कमाई वापस मिल पाती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved