Post Views 01
September 11, 2025
10 साल से तीन दुकानों पर कब्जा जमाए बैठे किराएदार से कोर्ट के आदेश पर नाजीर और पुलिस टीम ने कराया खाली,
जसप्रीत सिंह दुआ की तीन दुकानों पर ओमप्रकाश गहलोत ने किया हुआ था कब्जा, कोर्ट के आदेश पर आज नाजीर ने दुकान मालिक को सौपा कब्जा
अलवर गेट थाना अंतर्गत धोला भाटा गहलोतों की डूंगरी मार्ग पर जसप्रीत सिंह दुआ पुत्र प्रीतम सिंह दुआ की तीन दुकान थी। जिन्हें उन्होंने ओम प्रकाश गहलोत को किराए पर दिया था। 4200 महीना किराया निर्धारित हुआ था कुछ महीने किराया देने के बाद किराएदार ने किराया देना बंद कर दिया और दुकान भी खाली नहीं की। जिसके बाद दुकान मालिक जसप्रीत सिंह दुआ के द्वारा अदालत की शरण ली गई। लगभग 7 साल चले इस मुकदमे में गुरुवार को अदालत के आदेश पर अलवर गेट थाना पुलिस के जाप्ते के साथ पहुंची नाजीर और टीम ने दुकान को खाली कराकर उसका कब्जा दुकान मालिक जसप्रीत सिंह दुआ को सौंप दिया।इस दौरान हल्के-फुल्के विरोध के बीच पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में दुकान में रखे कबाड़ को बाहर निकलवाया गया और तीनों दुकानें खाली करा कर कब्जा जसप्रीत सिंह दुआ के सुपुर्द किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved