Post Views 61
September 11, 2025
अजमेर शरीफ दरगाह में आज अचानक एनएसजी कमांडो टीम पहुंची। जहां हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह का जायज़ा लिया। होम मिनिस्ट्री के तहत काम करने वाली नेशनल सिक्युरिटी गार्ड टीम ने दरगाह कमेटी नुनाइंडो के साथ दरगाह के तमाम गेटो का जायज़ा लिया। दरगाह और ज़ायरीन की सिक्युरिटी के ऐतबार से हर पहलू पर एनएसजी कमांडो ने जांच पड़ताल की और दरगाह कमेटी ओहदेदारान से मालूमात हासिल की। एनएसजी के अजमेर दरगाह सर्वे से खासो ओ आम ज़ायरीन समेत स्थानीय लोगो मे जबरदस्त हलचल देखी गई। एनएसजी कमांडो हरीश काजला ने अपनी टीम के साथ दरगाह के झालरा मैदान,शाहज़ानि मस्जिद,अकबरी मस्जिद,बुलंद दरवाज़ा समेत दरगाह के 10 गेटों का सर्वे किया। इसी के साथ मुग़लिया दौर की तारीख़ी इमारतो की भी जानकारी हासिल की गई। इस मौके पर दरगाह कमेटी स्टॉफ समेत दरगाह नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान, असिस्टेंट नाज़िम मोहम्मद आदिल और दरगाह थाना पुलिस जाप्ता समेत सीआईडी,आईबी अफ़सरान भी मौजूद रहा। इस सर्वे के दौरान मीडिया को भी कवरेज से रोका गया। बताया जा रहा है कि दरगाह और ज़ायरीन की सिक्यूरिटी रीज़न के सबब ये सर्वे किया गया। गौरतलब है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 11 अक्टूबर 2007 को एक बम धमाका भी हुआ था जिसमे 3 लोगो की मौत और 17 ज़ायरीन ज़ख़्मी हुए थे। इसके बाद दरगाह की सिक्युरिटी टाइट कर दी गई और 58 सीसीटीवी कैमरे भी हिफ़ाज़ती ऐतबार से लगाये हुए है। गौरतलब है कि दरगाह इंतजामात की ज़िम्मेदारी दरगाह कमेटी के ज़ेरे निगरा है जो मरकज़ी हुजुमत के ताबे आती है। यही वजह है कि एनएसजी कमांडो टीम सिक्युरिटी के ऐतबार से अजमेर दरगाह में सर्वे के लिए पहुंची है। वही दूसरी ओर एनएसजी कमांडो टीम के सर्वे के बाद दरगाह इलाके में चर्चाओं का माहौल गर्म है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved