Post Views 21
September 10, 2025
उदयपुर। सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर पद पर लेटरल एंट्री के निर्णय का विरोध तेज हो गया है। उदयपुर के RNT मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों ने इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में शिक्षकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि सरकार तुरंत इस निर्णय को वापस ले। मेडिकल शिक्षकों का कहना है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के नियमों के अनुसार, 220 से अधिक बेड वाले सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर स्तर तक केवल नियमित प्रक्रिया से ही नियुक्ति हो सकती है। प्रोफेसर स्तर पर सीधे नियुक्ति का कोई प्रावधान नहीं है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने NMC के नियमों को नजरअंदाज करते हुए लेटरल एंट्री की अनुमति दी है, जो चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता, पारदर्शिता और शैक्षणिक वातावरण को नुकसान पहुंचा सकती है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस आदेश को जल्द रद्द नहीं करती है, तो आने वाले समय में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved