Post Views 21
September 8, 2025
श्री अग्र श्याम प्रेम मण्डल द्वारा छठवां श्याम वार्षिकोत्सव 12 व 13 सितम्बर को भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सतीश बंसल ने बताया कि 12 सितम्बर शनिवार को महर्षि विश्रन्ती गृह (किंग एडवर्ड मेनोरियल) स्टेशन रोड से निकाली जाने वाली श्याम नगर भ्रमण यात्रा भव्यता व विशाल होगी। बाबा श्याम का रथ बरेली से मंगवाया गया है जो शिखर सहित इक्कीस फीट ऊंचा एवं बैंगलोर के फूलों से सजाया जाएगा रथ को श्याम दिवाने अपने हाथो से खिचेंगे। शोभा यात्रा में सबसे आगे त्रिनेत्र गणेश जी होंगे वहीं 20 फीट के कंकाल के रथ पर महाकाली अपने रोद्र रुप का दर्शन देगी। तो राधा कृष्ण की झांकी के साथ दिल्ली से आयी गरबा पार्टी गरबा नृत्य करते हुए चलेगी तो एक विशाल सजीव नन्दी पर शिव बिराजमान होंगे जिनके साथ उनके गण अपने करबत दिखाते चलेंगे।
शोभा यात्रा का विशेष आकर्षण होगा भोपाल की रंगोली पार्टी जो शोभायात्रा के मार्ग पर कुछ सैंकड़ो में विशाल रंगोली बनाकर जनता का ध्यानकर्षण करेंगे। मण्डल ने यह सभी अजमेर की जनता अपने अपने क्षेत्रों में देख सके इसके लिए शोभा यात्रा के मार्ग पर जगह जगह बडी स्क्रीन लगा कर यात्रा के हर पल का लाईव प्रसारण भी किया जाएगा। यात्रा में भजन पार्टी में उदयपुर की सुरो की जोडी अर्चना आचार्य व चिराग आचार्य के साथ अजमेर के सुनील गोयल (शन्टी) भजनों की प्रस्तुति देंगे तो श्रृद्धालु निशान लेकर नृत्य करते हुए साथ चलेंगे।
उन्होंने बताया कि घाटी वाले बालाजी पार्किंग पर 13 सितम्बर को होने वाली भजन संध्या में बाबा श्याम का 61 फीट ऊंचा एक भव्य दरबार सजाया जाएगा जिसमें दिल्ली बरेली व बैंगलोर से मंगाये गये फूलों का श्रृंगार होगा आमजन बाबा की ज्योत का दर्शन कर सके। मण्डल ऐसी व्यवस्था भी करने जा रहा है। पार्किंग स्थान पर तीस हजार श्रृद्धालु बैठ सके उतना बड़ा पण्डाल सजाया जा रहा है। इसी स्थान पर होने वाली भजन संध्या में श्याम जगत के प्रसिद्ध भजन गायक कलकत्ता के लव अग्रवाल पहली बार अजमेर आ रहे है।
के अनुसार जुगलबन्दी के लिए मशूहर भजन गायर्याकि अधिष्ठा व अनुष्ठा भी अपनी मधुरवाणी से बाबा श्याम के भजनों की सरिता बहायेगी तो कोलकत्ता के ही धमाल किंग के नाम से प्रसिद्ध रोहित शर्मा (जिम्मी) अपने भजनों से श्रृद्धालुओं को नृत्य करने पर मजबूर कर देंगे। पण्डाल में जूते-चप्पल लेकर श्रृद्धालु नहीं जावे इसके लिये आदर्श सेवा समिति के चालीस से ज्यादा सेवक जूते चप्पल सहज कर रखने का कार्य करेंगे तो मण्डल बुजुर्गों को सहूलियत से बैठने की अलग से व्यवस्था कर रहा है तो वही महिलाओं के बैठने के लिए विशेष बलॅक भी यहां बनाये जा रहे है।
विषेश आर्कषण का केन्द्र : मदार गेट चौराहा पर महाकाल की मसाने की होली एवं नया बाजार चौपड पर कृष्ण कैन्हया की बाल रूप में माखन लीला होगी।प्रेस वार्ता के दौरान समिति पदाधिकारी ने निमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved