Post Views 91
September 8, 2025
21वां अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह दर्शकों के लिए यादगार बन गया
स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी भारद्वाज व स्व. श्री जी आर भारद्वाज चल वैजयंती
द लियोनाइन राइजिंग स्कूल को
अजमेर 08 सितम्बर। आप हम संस्थान व सपना संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में सोमवार को सूचना केंद्र के सभागार में आयोजित 21वां अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह दर्शकों के लिए यादगार बन गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रंगमंचीय कला की शानदार प्रस्तुति देकर उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने अपने अभिनय और संवाद का प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रोफेशनल कलाकारों की तरह छोटे और बड़े विद्यार्थियों ने अपने अभिनय से कार्यक्रम को ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया। सभी कलाकार विद्यार्थी पुरस्कार पाने की होड़ में अपनी छिपी प्रतिभा को प्रकट करने में जी तोड़ मेहनत करते नजर आए। सुबह नौ से सांय चार बजे तक चले इस आयोजन में शहर की विभिन्न स्कूलों ने नाटकों का मंचन किया।
स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी भारद्वाज व स्व. श्री जी आर भारद्वाज चल वैजयंती तीये की बैठक नाटक को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ नाटक द लियोनाइन राइजिंग स्कूल घूघरा का नाटक तीये की बैठक रहा। इसके लिए स्कूल को स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी भारद्वाज व स्व. श्री जी आर भारद्वाज चल वैजयंती प्रदान की गई।
बुराइयों पर किया कटाक्ष
इस अवसर पर मंचित किए नाटकों के जरिये गरीबी, कन्या भ्रण हत्या, दहेज, अस्पृश्यता, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, मोबाइल के दुष्प्रभाव, स्वच्छता, लालच, अशिक्षा, महिला अत्याचार, अस्पृश्यता, भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों पर जमकर कटाक्ष किया गया। नारी सशक्तीकरण पर भी नाटक में विशेष जोर दिया गया। गरीब परिवारों की दयनीय स्थिति को दिखाकर बच्चों ने नाटक के जरिये समाज में अपनी जागरूकता दिखाने का प्रयास किया। नाटकों को देखकर अतिथि, अभिभावक और शिक्षक. रोमांचित हो गए।
अतिथियों ने की सराहना
प्रातः भगवान नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनगर हेमंत कुमार मिश्रा व स्वामी समूह के सीएमडी कंवलप्रकाश किशनानी ने किया। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, सप्तक के संरक्षक सुनील दत्त जैन, सपना संस्था के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, भाजपा उपाध्यक्ष सतीश बंसल, पूर्व उपमहापौर संपत सांखला, पूर्व पार्षद सुभाष खंडेलवाल, समाजसेवी सुमन गिरधर खंडेलवाल, अन्तराष्ट्रीय खिलाडी विनीत लोहिया, गोप मिरानी, नरेन्द्र जैन, रविंद्र जसेरिया, आाशु गुप्ता, विशाखा नागरानी व अमिशा नागरानी ने प्रदान किए। सभी अतिथियों ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए आप हम संस्थान व सपना संस्था की ओर से नगर में रंगमंचीय विधा को जिंदा रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समारोहों से भावी पीढ़ी का रंगमंच के प्रति रूझान बढ़ेगा। प्रतियोगिता में निर्णायक जयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी नीरज कडेला व उदयपुर के रजत कहानीवाला (रजत मेघनानी) रहे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सीमा भार्गव ने किया। अध्यक्ष विष्णु अवतार भार्गव ने आभार व्यक्तं किया। संचालन समारोह संयोजक नरेन्द्र भारद्वाज ने किया। सुचिर भारद्वाज, विकल्प सिंह, महिका भार्गव, मान्यता भार्गव मीमांशा, जनेन्द्र मेहरा, आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
नरेन्द्र भारद्वाज को मिला महर्षि भरत मुनि सम्मान
समारोह में सप्तक संस्था की ओर से रंगमंच और नाट्य विधा के क्षेत्र में बीते 28 सालों से उल्लेखनीय कार्य करने वाले नरेन्द्र भारद्वाज को महर्षि भरत मुनि सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप ग्यारह हजार रुपए का चौक, स्मृति चिह्न और शॉल प्रदान किया।
लेखन प्रतियोगिताओं का किया सम्मान
संस्था द्वारा आयोजित शब्द से मंच राज्य स्तरीय लेखन प्रतियोगिता में बीकानेर के डॉ. सुनील गज्जानी को सारा नाटक गुड़ गोबर, द्वितीय डॉ. मुस्कान थारानी को वो कुछ अलग था, तृतीय अंजली हरजानी को ’’वो एक दिन रहा, का भी समारोह में सम्मान किया जायेगा।
लक्की ड्रॉ में खुली साइकिल
इस अवसर पर लक्की ड्रॉ भी खोला गया। जिसमें एमपी नानकराम एंड कंपनी की ओर से साइकिल सहित आशु गुप्ता की ओर से अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।
इन्हें मिले अवार्ड
सर्वश्रेष्ठ नाटक द लियोनाइन राइजिंग स्कूल का तीये की बैठक रहा। जिसे स्व. श्रीमती कमला देवी भारद्वाज एवं स्व. श्री जी.आर.भारद्वाज चल वैजयंती प्रदान की गई। द्वितीय नाटक ईस्ट पाइंट सी सै स्कूल धोलाभाटा का फूफाजी रहा, जिसे लाखन सिंह उप चलवैजयंती दी गई। तृतीय नाटक सेंट जोसफ बाल निकेतन धोलाभाटा का ऑफिस ऑफिस रहा। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता द लियोनाइन के सैनी कुमार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री रितिका कुमारी, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक डॉ गुंजन कोटवानी, सर्वश्रेष्ठ रूप सज्जा, मंच सज्जा व वेशभूषा गुरूकुल स्कूल बडल्या, सर्वश्रेष्ठ संवाद अदायगी हरी सुंदर बालिका स्कूल की नंदिनी, हास्य अभिनेता ईस्ट पॉइंट के कर्त्तव्य साहू, हास्य अभिनेत्री सेंट जोजफ की लक्षिता, सह अभिनेता श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल के पंडित कलाकार को, सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री गुरूकुल भजनगंज की यक्षिता सांखला को दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved