Post Views 01
September 8, 2025
केकड़ी नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिसकर्मियों द्वारा विधिविरूद्ध तरीके से बिना किसी न्यायालय/राज्य सरकार के आदेश के 30 वर्ष पुराने मकानो में अवैध तोडफोड करने, मकानो का अस्तित्व समाप्त करने एवं आमजन द्वारा रोकने पर महिलाओ, बच्चो के साथ पुलिसकर्मी एवं नगर पालिका की महिला सफाईकर्मियो द्वारा मारपीट करने, गाली गलौच करने, अपमानित करने व अपने पद का दुरूपयोग करने के सबंध मे प्रभावी कार्यवाही करने की मांग
रामनगर कॉलोनी केकड़ी के बाशिंदों ने जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, कलेक्टर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की करी मांग
सोमवार को अजमेर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे रामनगर कॉलोनी जयपुर रोड केकडी जिला अजमेर के निवासीगण ने प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर केकड़ी नगर पालिका के कर्मचारी पुलिस कर्मियों और मारपीट करने वाले सफाई कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने की मांग की है। हम अपने रामनगर क्षेत्र मे काफी वर्षों से अपने मकानो का निर्माण कर अपने परिवार सहित निवास करते आ रहे है परन्तु दिनांक 12.8.2025 को केकड़ी नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों 50-60 अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल दल के साथ जिसमे महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थे तथा हमारे मकान को बिना हमे सुनवाई का मौका दिये तथा बिना कोई नोटिस दिये कानून को ताक में रखते हुए हमारे मकानो को अविधिक रूप से जे.सी.बी. मशीन के जरिये तोडफोड कर ध्वस्त कर दिया गया। उस समय हमारे द्वारा सभी लोगो को हाथ जोडकर समझाने का प्रयास किया कि हम इन मकानो पर 40 वर्षो से निवास करते आ रहे है तथा हमारे समस्त वोटर आई.डी कार्ड, राशन कार्ड, इत्यादि दस्तावेज इसी पते के बने हुए है जिस पर पुलिस प्रशासन के कर्मचारी अधिकारियो ने एकराय होकर एवं नगर पालिका केकड़ी की सफाई कर्मी ने हमारे क्षेत्र में मौजूद महिलाओ के साथ अभद्रता मारपीट की गई पुरुष का पुलिस कर्मियों ने भी महिलाओं को पकड़ पकड़ कर धक्का मुक्की की सफाई कर्मचारियों से पिटवाया और घरों से बाहर निकाल कर मकान को तोड़ डाला इस घटना के बाद गरीब परिवारों पर दुखों का पाठ टूट पड़ा है क्या यही अच्छे दिन है कि गरीबों पर ही सरकार की लाठी चलती है यदि पीड़ितों को जल्द न्याय नहीं मिला तो सभी मुख्यमंत्री से जाकर मिलेंगे और अपनी फरियाद सुनाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved