Post Views 101
September 8, 2025
उदयपुर। जिले के झाड़ोल क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भारी बारिश के कारण सोमवार तड़के लैंडस्लाइड की घटना हुई। नेशनल हाईवे 58ई पर अंडावेला के पास तड़के करीब 4 बजे भूस्खलन हुआ, जिससे झाड़ोल-उदयपुर मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया है। भूस्खलन के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। स्थानीय ग्रामीण अपनी तरफ से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं, लेकिन स्थिति अभी सामान्य नहीं हो सकी है। इस लैंडस्लाइड के कारण सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी भी मार्ग में फंस गए हैं, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलने पर झाड़ोल थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved