Post Views 51
September 8, 2025
उदयपुर। जिला कलेक्ट्री के बाहर भारतीय किसान संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हाल ही में हुई भारी बारिश और मौसम की मार से फसलें पूरी तरह खराब हो जाने की बात कही। उनका आरोप है कि अब तक किसी तरह का राहत पैकेज या मुआवजा घोषित नहीं किया गया है, जिससे किसान परेशान हैं। किसानों ने ज्ञापन में मांग की कि उन्हें फसल के नुकसान का उचित मुआवजा तुरंत दिया जाए। साथ ही खाद और बीज की कालाबाजारी पर सख्त रोक लगाई जाए और इन्हें सरकारी दरों पर उपलब्ध कराया जाए। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि बिजली की कटौती से भी किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, इसलिए नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved