Post Views 01
September 7, 2025
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने जन्मदिन के अवसर पर समाज को विशेष संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि देश और प्रदेश में नशा मुक्त समाज की स्थापना हो। इस अवसर पर उन्होंने नारा दिया— “युवाओं का युद्ध, ड्रग्स के विरुद्ध।”
सचिन पायलट ने कहा कि ड्रग्स एक ऐसा जहर है जो न केवल युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है, बल्कि समाज की जड़ों को भी खोखला कर रहा है। प्रदेश के कई जिलों से लगातार यह खबरें सामने आ रही हैं कि बहुत कम उम्र के बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस खतरे को समय रहते नहीं रोका गया तो इसका दुष्परिणाम पूरे समाज को भुगतना पड़ेगा।
पायलट ने युवाओं से आह्वान किया कि वे मिलकर इस बुराई के खिलाफ अभियान छेड़ें। उन्होंने कहा कि यह केवल सरकार या प्रशासन का काम नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है कि नशे के खिलाफ संघर्ष में हिस्सा लें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved