Post Views 01
September 7, 2025
राजस्थान में RPSC सीनियर टीचर परीक्षा शुरू, पहली पारी शांतिपूर्ण संपन्न
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा आज सुबह 10 बजे से प्रदेशभर में शुरू हुई। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालयों पर कुल 1099 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस बार कुल 11 लाख 40 हजार 284 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है। पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुई, जिसमें 3 लाख 59 हजार 786 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं, दूसरी पारी दोपहर में होगी, जिसमें भी इतने ही परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हुई हैं, ताकि नकल या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
पहली पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने पेपर को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दी। कुछ परीक्षार्थियों का कहना था कि प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत सरल था और तैयारी के मुताबिक हल करने योग्य था। वहीं, कुछ उम्मीदवारों ने इसे संतुलित पेपर बताया, जिसमें कठिन और आसान दोनों तरह के प्रश्न शामिल थे।
आयोग की ओर से निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं की विशेष व्यवस्था भी की है। प्रदेशभर में परीक्षा को सफलतापूर्वक और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सभी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक खुद निगरानी कर रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved