Post Views 01
September 7, 2025
जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ किया शहर का दौरा,जल भराव प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की की समीक्षा
अजमेर, 7 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने रविवार को अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पिछले दिनों से जारी वर्षा के चलते हुए जल भराव एवं निकासी की व्यवस्थाओं का मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती नित्या के, नगर निगम आयुक्त श्री देशलदान सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने सतर्कता बरतते हुए शनिवार देर रात्रि भी अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया था । इसी क्रम में रविवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने आनासागर के अतिरिक्त जल की निकासी के लिए एस्केप चैनल से जल निकासी का अवलोकन किया।
इसके पश्चात बोराज तालाब की पाल टूटने से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर राहत कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बांडी नदी के जल स्तर का अवलोकन भी किया।
उन्होंने बोराज तालाब की पाल टूटने से हुए जल भराव की स्थिति का अवलोकन कर राहत एवं जल निकासी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रिसाव के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिए गए थे। इसमें 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी राउंड द क्लॉक नियुक्त किए गए। प्रभावित परिवारों को प्रतिदिन 3 हजार से अधिक फूड पैकेट, चाय, दूध, पानी एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि जल भराव के दौरान प्रभावितों के लिए आश्रय स्थल बनाए गए थे तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित भी किया गया था। अब जल स्तर घटने से अधिकांश लोग अपने घरों में रहने लगे हैं और प्रशासन उनकी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रख रहा है।
उन्होंने बोराज तालाब की पाल में रिसाव प्रभावित स्वस्तिक नगर सहित अन्य क्षेत्र का भी निरीक्षण किया तथा बांडी नदी के जलस्तर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का सर्वे करवा लिया गया है। प्रभावित परिवार डीएमआईएस पोर्टल पर क्षति का विवरण अपलोड करेंगे। इसके आधार पर आपदा प्रबंधन के नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। पाल की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसका कार्य वर्षा ऋतु के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। नगर निगम के अधिकारियों को स्वस्तिक नगर क्षेत्र में नालियों की सफाई एवं कनेक्टिविटी दुरुस्त करने, मलबे की निकासी, सड़कों को समतल एवं क्षतिग्रस्त होने पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। जलभराव के दौरान अधिकांश प्रभावित निवासियों को आश्रय स्थलों पर सुरक्षित पहुंचा दिया गया था । किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु जांगिड़, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला, श्री रजत यादव, श्री देवीलाल यादव सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved