Post Views 61
September 7, 2025
श्री मैथिल ब्राह्मण शिक्षण समिति का शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित ,संस्थान का सौ वर्ष का समाज को समर्पित कार्य अनुकरणीय - श्री भड़ाना
अजमेर, 7 सितम्बर। श्री मैथिली ब्राह्मण शिक्षण समिति के शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन रविवार को धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने समिति की शैक्षिक एवं सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सौ वर्ष का यह गौरवशाली सफर समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ संस्कारों और संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य सराहनीय है। समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने समिति के ऐतिहासिक योगदान का उल्लेख किया तथा भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved