Post Views 01
September 6, 2025
पुष्कर सरोवर का जल स्तर फिर से 26 फिट, हाइ लेवल ब्रिज को फिर से किया बंद
पुष्कर•देश और प्रदेश की तरह इस बार मानसून तीर्थंनगरी पर भी जमकर मेहरबान है ।आज भी तड़के से ही बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगातार तीन घंटे जारी रहा ।हालांकि अब फीडरों का जल पिछले क्षेत्र में फैलने के कारण सरोवर में पानी की अपेक्षित आवक नही हुई फिर भी आज की बारिश से सरोवर के जलस्तर में 2 फिट की वृद्वि हुई ।पुष्कर सरोवर का जलस्तर एक बार फिर 26 फिट पहुच चुका है ।एक अंदाजे के अनुसार जितना पानी कम हुआ था उससे ज्यादा फिर से आ चुका है ।वही सरोवर के पिछले क्षेत्र में एक बार खतरा मंडराने लगा है ।प्रशासन और नगर परिषद ने एतिहात के तौर पर जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिये है ।हाइलेवल ब्रिज को एक बार फिर बंद कर दिया गया है जिससे किसी तरह की अनहोनी ना हों ।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved