Post Views 31
September 6, 2025
विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य गणपति को 10 दिन विराजित करने के बाद गणेश चतुर्दशी को भारी मन से दी विदाई, भक्तों ने लाल गुलाल उड़ा कर ढोल ढमाकों के साथ बप्पा को किया विदा
गणेश चतुर्थी पर घरों और पंडालौं में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश को विराजित कर 10 दिनों तक नियमित सुबह-शाम पूजा अर्चना आरती और कई धार्मिक आयोजन करने के पश्चात शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भक्तों ने बप्पा को भारी मन से विदा किया। इस दौरान डीजे और ढोल धमाकों के साथ बप्पा को वाहनों में सवार कर नाचते गाते भक्त नगर निगम की ओर से बनाए गए अस्थाई विसर्जन कुंड पर पहुंचे जहां भारी मन से गणपति बप्पा को फिर से आने का निमंत्रण देते हुए विसर्जित किया।
यह परंपरा का निर्वहन है विसर्जन मन के विकारों का करना होता है लेकिन सनातन संस्कार बताते हैं कि जो आया है इस पृथ्वी पर उसे एक ने एक दिन जाना होता है। इसी बात का ध्यान दिलाने के लिए हर वर्ष भगवान श्री गणेश गणेश चतुर्थी से गणेश चतुर्दशी तक आते हैं और फिर विदा लेते हैं। इस अवसर पर भक्तों ने बताया कि भरे मन से बप्पा को तो विदा किया साथ ही बप्पा से प्रार्थना की है कि देशभर में आ रही बाढ़ त्रासदी और अतिवृष्टि से आहत और पीड़ित लोगों को जल्द राहत प्रदान करें ।अजमेर के स्वास्तिक नगर, रावत नगर में भी बाढ़ जैसे ही हालत है वहां के लोगों को भी संबल प्रदान करें। इस तरह की प्रार्थना करते हुए भगवान गणपति को विदा किया है। इसके चलते आज राजीव नगर के लोगों द्वारा विदाई समारोह के दौरान डीजे भी नहीं बजाया गया, सिर्फ ढोल बजाकर थोड़ा सा गुलाल उड़ाकर रस्म पूरी की गई।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved