Post Views 01
September 6, 2025
तीर्थ नगरी पुष्कर में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश मंदिरों के साथ-साथ विभिन्न गली-मोहल्लो व कॉलोनियों में सजे पांड़ालों मेें प्रतिदिन पूजा-अभिषेक, महाआरती के अलावा डांडिया नृत्य, सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को ब्रह्म चौक में जय गणेश मित्र मंडल की ओर से विराजित गणेश जी का मनमोहक श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाकर महाआरती की गई। इस मौके पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ समेत प्रबुद्धजनों ने शिरकत किया।
एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसुदन मेक्स पाराशर ने बताया कि इस मौके पर सभी भक्तों को अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया। इस दौरान पूर्व आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकत्र्ता जगदीश कुर्डिया, अरुण पाराशर, कांग्रेस नेता विनोद पाराशर, वैद्यनाथ पाराशर, शैलेंद्र अग्रवाल, सुरभित पाराशर, युद्ध प्रताप तंवर, सर्वेश्वर पारीक, महेश पाराशर, पंकज पाराशर, रमेश गुर्जर, हेमंत गुर्जर, जय घारु, आदित्य घारु, सुरेश, आदित्य, मोनु समेत प्रबुद्धजन मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved