Post Views 01
September 5, 2025
राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के अजमेर पधारने पर स्वागत सम्मान करते हुए पद अधिकारियों के साथ चर्चा की
मोहित मलहोत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस अजमेर ने बताया कि आगामी 7 सितंबर को राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जी के जन्मदिवस की तैयारियां हेतु राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया आज अजमेर किशनगढ़ टोल पर होटल अमर में पहुंचे जहां उनका युवा कांग्रेस के पद अधिकारियों ने ढोल पटाको के साथ माला, साफ पहना कर स्वागत किया उसके बाद मुख्य पद अधिकारियों द्वारा सभी को संबोधित कर अजमेर शहर जिला और देहात के सभी पद अधिकारियों के साथ संगठन को लेकर चर्चा की साथ ही आगामी 7 सितंबर पर पायलट साहब के जनवदिवस का कार्यक्रम सावलिया सेठ जी के मंदिर दर्शन चित्तौड़गढ़ के लिए सभी युवा साथियों को आमंत्रित किया और अजमेर में जल्द नशा नहीं नौकरी दो अभियान के तहत राजस्थान युवा कांग्रेस के अनुशंसा में एक कार्यक्रम आयोजित होना है जिसकी रूप रेखा बनाने से अवगत कराया।
अभिमन्यु पूनिया जी ने सभी युवा साथियों से अनुरोध करते हुए सभी को चित्तौड़गढ़ कार्यक्रम में आने की अपील की।
जिसको देखते हुए अजमेर शहर जिले से 10 फोर व्हीलर से 50 युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सांवलिया सेठ सचिन पायलट साहब के साथ मंदिर दर्शन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिला युवा कांग्रेस के पद अधिकारियों में अजमेर प्रभारी तेजकरण चौधरी, जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, भूपेंद्र पाल, रवि सिंनोदिया, प्रदेश महासचिव भगवान सिंह चौहान, महेंद्र यादव, तेजपाल बजाड़, चेतन चौटिया, कमल डीडवानिया, अब्दुल फरहान, अंकित शर्मा, अनुराग रायपुरिया, फारूक खान, रजनीश गुर्जर, ओमप्रकाश मंडावरा, मुनींद्र मीणा, तिपाशा खींची, कविता कहार, छोटू लाल माली, चेतन पिंगोलिया, सलमान चीता, मानव सांखला, फैजान हैदर, बृजेश जोशी, महेश शर्मा, हिमांशु शर्मा, हेमंत पाल, पप्पू भड़ाना, रवि मारोठिया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved