Post Views 101
September 5, 2025
उदयपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशभर में भगवान गणेश के पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी क्रम में उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के फतहनगर में एक विशेष आयोजन किया गया, जहां भगवान गणेश का 3 करोड़ 31 लाख 10 हजार रुपये का भव्य श्रृंगार किया गया। विजय हाइट्स सेवा समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान गणेश की प्रतिमा को एक करोड़ 61 लाख रुपये की नकद नोटों से सजाया गया। इसके अलावा प्रतिमा को एक किलो 100 ग्राम सोने और 41 किलो चांदी से बने आभूषणों से भी अलंकृत किया गया। इस भव्य श्रृंगार को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बीती रात को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दर्शन किए और इस अलौकिक रूप की तस्वीरें और सेल्फी लेकर उसे अपनी यादों में संजोया। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भाव को भी दर्शाता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved