Post Views 101
September 5, 2025
उदयपुर। शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के उमरड़ा इलाके में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर ईश्वर अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर फैक्टरियों में टिफिन सप्लाई करने जा रहा था, तभी एक कंक्रीट मिक्सर ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता को हल्की चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना के बाद शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीण मोर्चरी पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता नहीं दी जाती, तब तक वे पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। मृतक के पिता ने बताया कि वे टिफिन सप्लाई का काम करते हैं और रोज की तरह अपने बेटे को साथ लेकर निकले थे। हादसा उस समय हुआ जब वे उमरड़ा इलाके में सप्लाई देने जा रहे थे। गांव के पूर्व सरपंच भेरूलाल मीणा ने बताया कि ईश्वर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। हादसे के बाद उनका एकमात्र सहारा भी चला गया है, ऐसे में प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है। पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved