Post Views 01
September 4, 2025
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगामी 6 सितंबर को जयपुर के मानसरोवर शिप्रा पथ स्थित विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्मित ‘श्री परशुराम ज्ञानपीठ-सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च’ का उद्घाटन दोपहर 3:00 बजे करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
ज्ञानपीठ के उद्घाटन हेतु आमंत्रण देने के लिए विप्र फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला। प्रतिनिधिमंडल में संस्थापक संयोजक सुशील ओझा,राष्ट्रीय महामंत्री पवन कुमार पारीक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा,जोन वन अध्यक्ष राजेश कर्नल,महामंत्री सतीश शर्मा शामिल थे।
ज्ञानपीठ की रूपरेखा और गतिविधियां
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञानपीठ की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह भवन सिर्फ सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक ही नहीं होगा बल्कि समाज कल्याण और शिक्षा उन्नयन का केंद्र भी बनेगा।
इसके तहत शुरू की जाने वाली प्रमुख गतिविधियां: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रशिक्षण केंद्र,कन्या छात्रावास,शंकर ई-लाइब्रेरी,स्किल डेवलपमेंट सेंटर प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि ये सभी गतिविधियां जल्द ही शुरू की जाएंगी ताकि समाज के युवाओं और महिलाओं को अधिक अवसर और सशक्तिकरण मिल सके।
‘श्री परशुराम ज्ञानपीठ’ की स्थापना को समाज में शैक्षिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और कौशल विकास कार्यक्रमों से युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर बढ़ेंगे। वहीं कन्या छात्रावास और ई-लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं महिलाओं की शिक्षा और डिजिटल सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएंगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved