Post Views 51
August 17, 2025
नई दिल्ली।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन NDA की ओर से उम्मीदवार होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक में इस पर सहमति बनी। इसके बाद नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक ऐलान किया।
सी.पी. राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।
इस दौरान NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख भी 21 अगस्त ही है, जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था, लेकिन इस्तीफे के चलते यह पद रिक्त हो गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved