Post Views 101
August 11, 2025
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 नए टाइप-7 मल्टी-स्टोरी फ्लैट्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘सिंदूर’ का पौधा रोपा और श्रमजीवियों से मुलाकात भी की।
पीएम मोदी ने कहा कि इन चार टावरों को सुंदर नाम दिए गए हैं—कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली—जो भारत की चार महान नदियों का प्रतीक हैं, जो करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं। यह परियोजना सांसदों के आवास की कमी को दूर करने के लिए तैयार की गई है। सीमित भूमि उपलब्धता को देखते हुए यहां ऊंची इमारतों का निर्माण किया गया, जिससे जगह का कुशल उपयोग और रखरखाव में कमी सुनिश्चित हो सके।
नए बने इस कॉम्प्लेक्स में आधुनिक सुविधाओं के साथ ग्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा-संरक्षण वाला है। परियोजना को जीआरआईएचए (GRIHA) 3-स्टार रेटिंग के मानकों और 2016 के नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार निर्मित किया गया है।
प्रत्येक फ्लैट लगभग 5,000 वर्ग फीट के कारपेट एरिया का है, जिसमें सांसदों के आवास के साथ उनके कार्यालय, स्टाफ कक्ष और सामुदायिक केंद्र की सुविधा है। सभी भवन भूकंप-रोधी हैं और सुरक्षा के लिए उन्नत इंतजाम किए गए हैं।
निर्माण में मोनोलिथिक कंक्रीट और एल्यूमिनियम शटरिंग तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे निर्माण गुणवत्ता मजबूत हुई और समय पर कार्य पूरा हुआ। यह परिसर दिव्यांग-हितैषी भी है।
उद्घाटन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य और विद्युत मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, आवास समिति (लोकसभा) के सभापति डॉ. महेश शर्मा समेत कई सांसद उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved