For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106633742
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और अजमेर व ब्यावर जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने अजमेर पहुंचकर अधिकारियों के ली मीटिंग, |  Ajmer Breaking News: अजमेर पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को फॉय सागर रोड विनायक नगर की बाशिंदों ने जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंप कर अधिकारियों को निर्देशित करने की रखी मांग, |  Ajmer Breaking News: उपमुख्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी के अजमेर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला पदाधिकारियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत, |  Ajmer Breaking News: अजमेर के सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय में चोरी की वारदात, चोर कार्यालय के कमरे से 9 पंखे, दो मोबाइल और एक स्पीकर चोरी कर हुए फरार, |  Ajmer Breaking News: महिलाओं और दिव्यांगजन के विकास और कल्याण के लिए राजस्थान महिला कल्याण मण्डल देश की अग्रणी और आदर्श संस्था: दिया कुमारी |  Ajmer Breaking News: बारिश के मौसम में नगर निगम वार्ड 48 में गालियों के बीच खुदवा रहा है नाला, दोनों और रहने वाले क्षेत्रवासी हुए घरों में कैद, निकलना हुआ दूभर, आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने ली सुध |  Ajmer Breaking News: किशनगढ़ नगर परिषद् के वार्ड संख्या 12 (गांधीनगर) में विगत 50 वर्षों से निवासरत घुमंतु कालबेलिया समाज के 30 परिवारों को वहां से नहीं हटाने एवं स्थायी रूप से भूमि आवंटन करने की मांग |  Ajmer Breaking News: श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट, शाखा पुष्कर द्वारा 20 से 24 जुलाई 2025 तक त्रयोदशी पुष्कर अरण्य तीर्थ 24 कोसी प्रदक्षिणा का आयोजन किया जा रहा है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत मीट शॉप पर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच हुई जंग, चाकू और बोतलों से हुए हमले में दो लोगों की मौत, |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में हलवाई गली की दुकान में चोरी, सावन के बीच सुरक्षा को लेकर बढ़ी चुनौती | 

राजस्थान न्यूज़: गलत UPI भुगतान पर न हों परेशान: जानें कैसे वापस पाएं अपनी रकम-राजस्थान पुलिस की साइबर एडवाइजरी

Post Views 51

July 16, 2025

साइबर अपराध की शिकायत करें — राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें याhttps://cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करें।

जयपुर।  डिजिटल इंडिया के युग में यूपीआई (UPI) लेनदेन हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन एक छोटी-सी गलती, जैसे गलत नंबर पर पैसे भेज देना, काफी परेशानी का कारण बन सकती है। ऐसे में घबराने की बजाय सतर्कता और सही कदम उठाकर अपनी राशि को वापस पाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने महानिरीक्षक श्री शरत कविराज के निर्देशन में एक विशेष एडवाइजरी जारी की है, जो नागरिकों को जागरूक करती है और मदद का भरोसा देती है।

एसपी साइबर क्राइम शांतनु कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यदि गलती से किसी गलत खाते में ऑनलाइन भुगतान हो जाए, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। कुछ आवश्यक कदम उठाकर आपकी राशि सुरक्षित रूप से वापस मिल सकती है:

तत्काल शिकायत दर्ज करें — राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 18001201740 पर तुरंत कॉल कर घटना की सूचना दें।
अपने बैंक को सूचित करें — संबंधित बैंक में जाकर एक निर्धारित फॉर्म भरें, जिसमें गलत लेन-देन से जुड़ी पूरी जानकारी दें।

लेन-देन का सबूत संजोएं — संबंधित SMS या ऐप नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट लेकर उसका प्रिंट बैंक में दें।
RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यदि कोई लेन-देन गलती से होता है तो उसकी शिकायत तीन दिन के भीतर दर्ज की जानी चाहिए। देरी से शिकायत करने पर बैंक या अन्य संस्थान राहत देने से इनकार कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त साइबर ठगी से बचने के लिए राजस्थान पुलिस ने निम्नलिखित सुझाव दिए हैं:

गोपनीय जानकारी कभी साझा न करें — जैसे OTP, कार्ड नंबर, UPI PIN, पासवर्ड आदि। कोई बैंक आपसे यह जानकारी कभी नहीं मांगेगा।

संदेह की स्थिति में पुलिस से संपर्क करें — नजदीकी पुलिस थाने या साइबर हेल्पडेस्क पर तुरंत सूचना दें।
साइबर अपराध की शिकायत करें — राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें याhttps://cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करें।

एसपी शांतनु कुमार सिंह ने अपील की कि डिजिटल लेन-देन करते समय जागरूकता और सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। गलत UPI पेमेंट या साइबर ठगी जैसी घटनाओं में सही समय पर कदम उठाकर लोग अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकते हैं।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved