Post Views 61
July 16, 2025
उदयपुर। हाल ही जयपुर में आयोजित पांचवीं राजस्थान राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग रेसलिंग सब जूनियर और कैडेट प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम ने 22 पदक अपने नाम किए। उदयपुर ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी के सचिव तुषार मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता में मेवाड़ के खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक मांगीलाल सालवी के नेतृत्व में अपना ज़ोरदार प्रदर्शन किया। विभिन्न भार व आयु वर्ग में भव्य सिंह देवड़ा ने दो स्वर्ण, दर्श डांगी ने दो स्वर्ण, चार्वी सेठिया ने दो स्वर्ण, नयन पंडवाला ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता। इसके अलावा तराली टाक ने दो रजत, अंजना वैष्णव ने दो रजत, विराट सिंह ने दो रजत, कृष्णा आसवानी ने दो रजत, अनाया राठौड़ ने स्वर्ण व कांस्य, सिया आसवानी ने रजत व कांस्य, हेमांग गायरी ने दो कांस्य पदक जीतकर मेवाड़ का नाम रोशन किया। उदयपुर लौटने पर कमेटी के अधिकारी पायल मेहता, रुक्मणि लोहार, कपिल टाक और मां आशापुरा संगठन के प्रमुख चेतन सोनी ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved