Post Views 31
July 10, 2025
स्मार्ट सिटी की ओर से अदालत में रामसेतु ब्रिज प्रकरण में पैरवी करने वाले लोक अभियोजक शर्मा ने पैरोकारो पर पक्षकार बनने का लगाया आरोप
तो वहीं याचिका के जरिए दोषियों को बचाने की बताई चाल
एलिवेटेड रोड राम सेतु ब्रिज की एक भुजा की सड़क डसने के मामले में अदालत के समक्ष लगाई गई जनप्रतिनिधित्व याचिका पर स्मार्ट सिटी की ओर से पैरवी कर रहे लोक अभियोजक एडवोकेट जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी को लेकर सिविल न्यायालय पश्चिम में पेश दावे कोर्ट की ओर से जो ऑर्डर पारित किया गया उसे लेकर याचिकाकर्ताओं और उनके वकीलों ने मीडिया में जो बातें कहीं वह आम जनता में संशय उत्पन्न कर रही है।स्मार्ट सिटी की ओर से यह काम आरएसआरडीसी को सौंपा गया था। इसका डिजाइन भी आरएसआरडीसी के माध्यम से तय किया गया था। वही इस प्रकरण में टेक्निकल तथ्य बता सकते थे लेकिन आरएसआरडीसी को पक्षकार नहीं बनाया गया। ठेकेदार कंपनी को भी पक्षकार नहीं बनाया गया। इसे मामले में विधिक चर्चा कर आगे अपील
की जाएगी। कांग्रेस नेता राजकुमार जयपाल भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड का पार्ट रहे हैं जो पक्षकार बनकर यह दिखाने का काम कर रहे हैं कि हम आम जनता की चिंता कर रहे हैं लेकिन हकीकत में इसमें आरएसआरडीसी और ठेकेदार को बचाने का काम किया जा रहा है। दोषी अधिकारियों को बचाने का काम इस याचिका के जरिए किया जा रहा है। आनन-फानन में सही जांच को प्रभावित करने के लिए यह याचिका लगाई गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved