For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106373285
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने हवन में दी आहुतियां और पुष्कर सरोवर की महाआरती की |  Ajmer Breaking News: अजमेर शहर कागजों में स्मार्ट सिटी कहलाता है हकीकत में किसी गांव कस्बे से बदतर हालत इस शहर में देखने को मिल रहे हैं। |  Ajmer Breaking News: गुरु पूर्णिमा पर गुरु भक्ति में रंगा पुष्कर, मठ-मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, सरकार ने किया संतों का सम्मान |  Ajmer Breaking News: राजगढ़ धाम पर पचास हजार श्रद्धालुओं ने किया गुरूपूजन, गुरूपूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री ने भेजा अभिनन्दन पत्र |  Ajmer Breaking News: अजमेर के केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर नाबालिग ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, |  Ajmer Breaking News: स्मार्ट सिटी की ओर से अदालत में रामसेतु ब्रिज प्रकरण में पैरवी करने वाले लोक अभियोजक शर्मा ने पैरोकारो पर पक्षकार बनने का लगाया आरोप |  Ajmer Breaking News: रात को आई तेज बारिश के दौरान फॉयसागर रोड स्थित CRPF के सामने डिफेंस कॉलोनी की संपर्क पुलिया टूटी,  |  Ajmer Breaking News: अगर किसी को अपने पहचान के डॉक्यूमेंट दे रहे हैं तो सावधान, स्कैमर्स की गैंग भोले भाले लोगों को बना रहे है शिकार, |  Ajmer Breaking News:    गुरूपूर्णिमा के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण ,वृक्षारोपण के साथ संरक्षण आवश्यक - श्री भाटी |  Ajmer Breaking News: गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ आयोजित हुआ गुरुवंदन कार्यक्रम | 

अजमेर न्यूज़: राजगढ़ धाम पर पचास हजार श्रद्धालुओं ने किया गुरूपूजन, गुरूपूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री ने भेजा अभिनन्दन पत्र

Post Views 01

July 10, 2025

जीवन में अंधकार हटाकर उजाला भरने वाला ही सच्चा सत्गुरू - चम्पालाल महाराज

राजगढ़ धाम पर पचास हजार श्रद्धालुओं ने किया गुरूपूजन

गुरूपूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री ने भेजा अभिनन्दन पत्र

ग्राम राजगढ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर 10 जुलाई गुरूवार को गुरूपूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व माँ कालिका के जयकारों के बीच मनाया गया। सर्वप्रथम महाराज ने मुख्य मंदिर पर बाबा भैरव की पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि पंड़ित चन्द्रप्रकाश आचार्य, राधेश्यामष्शर्मा, देवेन्द्र शास्त्री, संयज शास्त्री, लोकेश शास्त्री, मोहिति दाधिच, हर्ष दाधिच, कुलदीप दाधीच, लक्ष्मीशंकरष्शर्मा नौ ब्राह्मण देवताओं के सान्निध्य में गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर ‘सेन रत्न’ चम्पालाल महाराज ने अपने गुरू के गुरूचरण पादुका प्रक्षालन एवं पादुका वन्दन कर वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ गुरू पूजन किया। महोत्सव में पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेश चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा गुरूपूर्णिमा के अवसर पर चम्पालाल महाराज को अभिनन्दन पत्र भेजकर बाबा भैरवनाथ व मां कालिका के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में राज्य निरन्तर उन्नति की ओर अग्रसर होने की कामना की। उक्त अभिनन्दन पत्र केन्द्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वाराएवं सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग गिरिश बच्चानी की उपस्थिति में चम्पालाल महाराज को दिया। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अभिनन्दन पत्र को पढ़कर श्रद्धालुओं को सुनाया। केन्द्रीय कृषि मंत्री चौधरी व विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने चम्पालाल महाराज के श्रीचरणों में पुश्प अर्पण कर व माला पहनाकर गुरूपूजन किया। राजस्थान के गौरव पुष्कर के रहने वाले नगाडा वादक नाथूलाल सोलंकी की टीम के द्वारा नगाडों की धुन पर बाबा भैरव व मां कालिका के मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे साथ ही भजन गायिका ज्योति सेनी द्वारा भैरव बाबा व मां कालिका के मधुर भजनो के माध्यम से भक्तांे का मन मोह लिया। धाम पर नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिंह वं कार्यपालक मजिस्टेªट ममता यादव के नेतृत्व में उपस्थित श्रद्धालुओ के जनसैलाब की व्यवस्था को संभालने के लिये अपनी टीम के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु व चौकी प्रभारी हरी राठी की मौजूदगी मे भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। गुरू पूर्णिमा महोत्सव में शिकरत करने के लिये राजस्थान,हरियाणा,पंजाब,मध्यप्रदेश,दिल्ली,महाराष्ट्र के साथ प्रदेश के सीकर, झुंझुनु, अजमेर, केकड़ी, ब्यावर, कोटा, बूँदी, जोधपुर, जयपुर, नगौर, पाली आदि स्थानो से पचास हजार से अधिक श्रद्धालुगण गुरूपूजन करने व चम्पालाल महाराज से आशिर्वाद लेने तथा बाबा भैरव व मा कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करने पहुँचे जहाँ उनको अपनी बारी के लिये घण्टो तक इन्तजार करना पड़ा। गैन्दघर वाले बाबा दरगाह नसीराबाद की और से रजी जाफरी सदर द्वारा महाराज का दस्तार बन्दी कर स्वागत किया गया।  

जीवन में अंधकार हटाकर उजाला भरने वाला ही सच्चा सत्गुरू - चम्पालाल महाराज
महाराज ने गुरूपूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरूपूर्णिमा अपने सद््गुरू की आराधना का दिवस है। सदगुरू वो है जो सत्य का मार्ग दिखाकर उस पर चलना सिखाए और शिश्यों के जीवन में छाए अंधकार को हटाकर उजाला भर दे। राजगढ़ धाम एकमात्र ऐसा धाम है जहाँ पर किसी भी प्रकार का दान, चन्दा, चढावा, गुप्तदान, पूजा सामग्री आदि स्वीकार नही किया जाता इसलिये गुरूपूर्णिमा पर भी किसी भी प्रकार की भेंट स्वीकार नही की गई। इस शुभअवसर पर चम्पालाल महाराज के सान्धिय में नशा मुक्ति की विशाल रैली भैरवधाम राजगढ़ पर निकाल कर उपस्थित श्रद्धालुओं को नशे की बुराई व अवगुणों के बारे में बताकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

अद्भुत चमत्कारी चिमटी का हुआ वितरण, चिमटी लेने के लिए लगी लंबी कतारें
प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि राजगढ़ में गुरूपूर्णिमा महोत्सव में देश-प्रदेश के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बुधवार सांयकाल से ही हो गया था। श्रद्धालु मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करने व विशेष चिमटी प्राप्त करने के लिए लम्बी कतारों में खड़े हो गए। श्रद्वालुओं ने महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर मसाणिया भैरव एवं कालका माता के दर्शन कर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा लगाते हुए मनोकामनापूर्ण होने की प्रार्थना कर विशेष चिमटी प्राप्त की। सेन ने बताया कि गुरूपूर्णिमा महोत्सव का समापन भैरव भक्त मण्डल के सदस्य तथा आए हुए श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य गुरूदेव की 1100 दीपको से महाआरती के साथ हुआ। 


जो कुछ भी हुँ राजगढ़ धाम की कृपा से हूँ - भागीरथ चौधरी
केन्द्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि जब जब भी भैरव बाबा का बुलावा आता है मैं भैरव धाम दौड़ा चला आता हूँ। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर आज मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे बाबा के आशीर्वाद से केन्द्रीय मंत्री का पद मिला व बतौर केन्द्रीय मंत्री आज गुरूपूजन करने व आशीर्वाद लेने आया हूँ। मैं महाराज से यही आशीर्वाद चाहता हूँ कि धाम पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के साथ देश-प्रदेश की जनता की भी सेवा अंत समय तक करता रहूँ।

भैरव बाबा बडे दयालु है - देवनानी
गुरूपूर्णिमा के अवसर पर धाम पर आए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि मैं राजगढ भैरवधाम से पिछले 23 वर्षों से जुड़ा हूँ तथा आज जो कुछ भी हूँ राजगढ भैरव धाम की कृपा से हूँ। भैरव बाबा बड़े दयालु है सच्चे मन से जो भी अराधना करता है उस पर प्रसन्न हो जाते है। आज के इस शुभअवसर पर महाराजश्री से आशीर्वाद लेने एवं प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए कामना करने आया हूँ। 
इसी क्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मानसिंह रावत, गेंदघर वाले बाबा नसीराबाद के सदर रजी जाफरी ठा. प्रेम सिंह गौड, ठा. विजय सिंह गौड़, सुरेन्द्र सिंह शेखावत पूर्व सभापति अजमेर, दिलीप राठी, नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिंह, सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु, कार्यपालक मजिस्टेªट ममता यादव, चौकी प्रभारी हरि राठी, कनिष्ठ अभियन्ता विपुल सैनी आदि ने पूजा अर्चना की एवं व्यस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, कैलाशचन्द सेन, विष्णु सेन, कपिल सेन, मुकेश सेन, राजू चावड़ा, विजय सिंह रावत, सलीम भाई, सत्यनारायण सेन, कुल्दीप, राजू सिन्धी, पिन्टू नागौरा, मुबारक खान, कमल शर्मा, दीपक बसीटा, रामप्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र, कैलाश सेन, महेन्द्र रावत, पुनित जांगीड़, धर्मेन्द्र, चेतन, अमिताभ, ओमप्रकाश आदि ने व्यवस्थाआंे को संभालने में योगदान दिया।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved