Post Views 41
July 10, 2025
रात को आई तेज बारिश के दौरान फॉयसागर रोड स्थित CRPF के सामने डिफेंस कॉलोनी की संपर्क पुलिया टूटी,
आदित्य नगर डिफेंस कॉलोनी की पुलिया टूटने से दोनों कॉलोनी का रास्ता हुआ पूरी तरह बंद, नहीं हुआ कोई हादसा
ओबीसी मोर्चा भाजपा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह बोराज ने बताया कि उत्तर विधायक व विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस क्षेत्र में विकास के काफी बड़े-बड़े काम कराए हैं। यह पुलिया जन सहयोग से बनी हुई थी जो की काफी जर्जर हो चुकी थी। अब इस पुलिया का निर्माण विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर संबंधित विभाग के द्वारा कराया जाएगा जो की गुणवत्ता पूर्ण होगा।
दरअसल बीती रात आई बारिश की वजह से बांडी नदी से बहकर आने वाला पानी तेज प्रवाह के साथ आया और जर्जर पुलिया को अपनी चपेट में लेते हुए बीच का हिस्सा ढहा दिया। जिससे आदित्य नगर और डिफेंस कॉलोनी दोनों के बीच आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ना तो बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं नहीं रोज मर्रा का सामान लेने के लिए लोग घरों से निकल पा रहे हैं ।पैदल चलकर निकलना भी जोखिम भरा है वाहनों की तो बात दूर की है। दरअसल इन दोनों कॉलोनी में लगभग 300 मकान है जो एकदम शहर से कट चुके हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जल्द से जल्द इस पुलिया का निर्माण कर पता है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved