Post Views 41
July 6, 2025
हटुँडी में निकला ताज़िये का जुलूस।
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वर्षों से चली आ रही परम्परानुसार ग्राम हटुँडी में हज़रत ईमाम हुसैन(अ•स•) की याद में मोहर्रम के ताज़िये शरीफ़ का जुलूस निकाला गया।जिसमें हज़ारों अकिदतमंदों ने शिरकत की।ज़ोहर की नमाज़ के बाद फ़ातहा व दुआ पढ़ कर, ईमाम बारगाह, जामा मस्जिद हटुँडी से ताज़िये शरीफ़ की सवारी शुरू हुई, आगे - आगे मर्सिया ख़्वानी वाले मर्सिये पढ़ते ज़ा रहे थे व पीछे - पीछे अकिदतमंद ताज़िया शरीफ़ को अपने कंधों पर लेकर चल रहे थे। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिससे गंगा जमनी तहज़ीब देखने को मिली।
ख़्वाजा साहब के गद्दीनशीन सैयद फख़र काज़मी चिश्ती के अनुसार मोहर्रम का ये जुलूस हर वर्ष क़ौमी एकता की मिसाल बनता है, जिसमें हर मज़हब-ओ-मिल्लत के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं अपने अपने घरों में नियाज़ दिलाते हैं, जुलूस में शरबत का इंतेज़ाम किया जाता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved