Post Views 11
July 6, 2025
पड़ोस में रहने वाली युवकों की बहकावे और डराने धमकाने पर अपने ही घर से सोने चांदी के जेवरात किये चोरी, पिता ने अपने ही नाबालिग बेटे ओर पड़ोसी युवकों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत रहने वाले एक पिता ने अपने ही बेटे पर अपने ही घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।पिता का आरोप है कि पड़ोस के कुछ युवक बेटे के दोस्त हैं जो चोरी चकारी में लिप्त हैं उन युवकों के बहकावे में आकर ही बेटे ने ऐसा काम किया है। तेजा चौक कोटड़ा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उनके नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर ओर डरा धमका कर पड़ोस में रहने वाले सागर और मनीष ने जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद जेवरातों को बेच दिया गया। पोते के बर्थ-डे पर गहने संभाले तब चोरी का पता चला। गहने थैली में रखे थे, जिसमें से बेटा चुराकर ले जाता रहा। करीब चार से पांच तोला सोना और तीन से चार किलो चांदी के जेवरात थे, जिनकी कीमत सात से आठ लाख रुपए थी। सागर व मनीष ने बेटे के जरिए वारदात को अंजाम दिया। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने में रिपोर्ट दी और पुलिस जांच कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved