Post Views 61
July 6, 2025
विकलांगता से पहले बचाव: पीएमआर डे 2025 पर जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर में जनजागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश
अजमेर, 6 जुलाई 2025 — जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर द्वारा PMR (Physical Medicine and Rehabilitation) डे 2025 के अवसर पर "विकलांगता होने से पहले रोकथाम करें" (Prevent Disability Before It Happens) थीम पर एक भव्य जनजागरूकता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य ओपीडी परिसर एवं बजरंगगढ़ क्षेत्र में संपन्न हुआ।
इस विशेष अवसर पर डॉ. नंदलाल झlवरिया, डॉ. श्याम भूतडा, डॉ. हेमेश्वर हर्षवर्धन एवं डॉ. कल्पना अग्रवाल एवं अन्य चिकित्सको की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवपूर्ण बनाया
इस वर्ष की थीम “विकलांगता होने से पहले रोकथाम करें” का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि यदि समय पर उचित स्वास्थ्य सेवाएं, पुनर्वास और जीवनशैली में बदलाव अपनाए जाएं, तो बहुत सी शारीरिक अक्षमताएं रोकी जा सकती हैं। पीएमआर विभाग इसी दृष्टिकोण पर कार्य करता है — न केवल विकलांगता का इलाज करता है, बल्कि उसे होने से भी रोकता है।
कार्यक्रम डॉ. प्रीति सोनी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। डॉ. एल्बिन जॉर्ज, डॉ. रतन मीणा, एवं डॉ. विशाल शर्मा द्वारा उपस्थित जनसमूह को पीएमआर की सेवाओं, रोगों की पहचान, एवं समय पर उपचार के महत्व की जानकारी दी गई।
अपने प्रेरक भाषण में डॉ. प्रीति सोनी ने सेरेब्रल पाल्सी, गठिया (Arthritis), मधुमेह (Diabetes) एवं उच्च रक्तचाप (Hypertension) से जुड़ी जटिलताओं के लिए समय पर पुनर्वास, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और जीवनशैली में सुधार की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि पीएमआर विभाग इन रोगों के कारण उत्पन्न होने वाली अक्षमताओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। समाज को चाहिए कि वो समय रहते सतर्क होकर स्वास्थ्य संबंधी सावधानियाँ अपनाए और सही समय पर फिजिकल मेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाए, ताकि व्यक्ति अपनी कार्यक्षमता एवं जीवन की गुणवत्ता को बनाए रख सके।
इसके अतिरिक्त, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, नर्सिंग इंचार्ज एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ द्वारा भी जनजागरूकता वार्ताएं आयोजित की गईं। उन्होंने नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने, जीवनशैली में सुधार और पुनर्वास सेवाओं के लाभों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में पीएमआर विभाग के उद्यान (गार्डन) में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें सभी डॉक्टर्स, स्टाफ और नागरिकों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस प्रकार का आयोजन समाज में स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूकता, समावेशी सोच, और जिम्मेदार नागरिकता को बढ़ावा देता है। जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved