Post Views 21
July 6, 2025
इस्कॉन अजमेर द्वारा केसरगंज गोल चक्कर से निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, हजारों लोग बने साक्षी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रथ यात्रा के आगे लगाई झाड़ू
इस्कॉन अजमेर की ओर से रविवार दोपहर 3:30 बजे केसरगंज गोल चक्कर से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। इस्कॉन अजमेर केंद्र के प्रमुख चैतन्य चरण दास ने बताया कि रथयात्रा केसर गंज गोल चक्कर से पड़ाव, क्लॉक टावर, मदार गेट, चूड़ी बाजार, नया बाजार चौपड़, महावीर सर्किल, बजरंगगढ़ चौराहा,होते हुए वैशाली नगर स्थित एक समारोह स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुई,जहां भगवान की आरती के साथ समस्त भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
यात्रा में न्यूजीलैंड से पंचरत्न दास, बड़ौदा से धीरशांत दास, भक्त दास, हलधर दास, इंदौर से लाडलीलाल दास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय भक्त शामिल हुए। कई स्थानों से भजन मंडलियां भी अजमेर पहुंची, जिनके द्वारा हरे रामा हरे रामा, रामा हरे हरे,हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्ण कृष्ण हरे हरे के अलावा कई भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर पूरे रास्ते श्रद्धालु झूमते नाचते हुए चले। अनेक स्थानों पर रथ यात्रा का पुष्प वर्षा में अल्पाहार के साथ स्वागत किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने केसरगंज सर्किल पर इस्कॉन द्वारा आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव में भाग लेते हुए रथ यात्रा के आगे आगे झाड़ू लगाई और रथ को खींच कर पुण्य प्राप्त किया।
इस मौके पर उन्होंने सभी सनातनियों को शुभकामना देते हुए कहा कि लगातार 4 वर्षों से इस्कॉन द्वारा भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है और वह हर बार इस यात्रा में अवश्य शामिल होते हैं। उन्होंने सभी लोगों को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की शुभकामनाएं दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved